PEI-Q में आपका स्वागत है

मरीज़ों के लिये जानकारी

क्या आपका पैनक्रियाज़ सही तरीके से काम कर रहा है?

अगर आपको खाना खाने के बाद कष्टदायक लक्षण महसूस होते हैं, जैसे पेट दर्द, पेट फूलना, दस्त या अन्य मामलों में आपके डॉक्टर यह जाँच कर सकते हैं कि आपका पैनक्रियाज़ खाना पचाने के लिये पर्याप्त एन्ज़ाइम्स का उत्पादन करता है या नहीं। इसके लिये, आपके डॉक्टर आपसे PEI-Q (पैनक्रियाटिक एक्सोक्राइन अपर्याप्तता प्रश्नावली) का जवाब देने के लिये कह सकते हैं। अगर ऐसा है, तो कृपया बीमारी की सही पहचान, सही उपचार का सुझाव और उपचार के विकास की जानकारी रखने में आपके डॉक्टर की सहायता के लिये कृपया नीचे दिये गये आसान सवालों के जवाब दें। इसमें आपके सिर्फ 10 मिनट लगेंगे

डॉक्टरों के लिये PEI-Q की जानकारी

उपकरण के औचित्य को बनाये रखने के लिये, यूज़र मैन्युअल, स्कोरिंग अल्गोरिदम और उपर्युक्त के कई अन्य संस्करण या अनुवाद और सभी वैचारिक संपत्ति अधिकार अबॉट द्वारा अधिकृत हैं। 
PEI-Q प्रश्नावली को वैज्ञानिक लेखकों के एक समूह द्वारा मरीज़-सूचित परिणाम उपकरण के रूप में विकसित किया गया था। संबंधित प्रकाशन: 1. मरीज़-सूचित परिणाम (PRO) उपकरण के विकास की सूचना के लिये पैनक्रिएटिक एक्सोक्राइन अपर्याप्तता (PEI) के लक्षणों और प्रभाव का गुणात्मक मूल्यांकन। मरीज़। मार्च 22 2017;10(5):615-628. 2. जॉन्सन एवं अन्य। पैनक्रिएटिक एक्सोक्राइन अपर्याप्तता (PEI) में मरीज़-सूचित परिणामों का साइकोमेट्रिक (मनोमितीय) मूल्यांकन। पैनक्रिएटोलॉजी। 2019; 19: 182-190.
IND2274218